महात्मा गांधी के पास हमेशा एक गीता रहती थी जबकि वे महावीर स्वामी के पंचमहाव्रत और महात्मा बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग का पालन करते थे।
गाँधी जी का विवाह पोरबंदर के एक व्यापारी परिवार की बेटी कस्तूरबा से हुई थी।
कस्तूरबा मोहनदास से उम्र में 6 माह बड़ी थीं।
गांधी जी के चार बेटे हुए, जिनके नाम हरिलाल, मनिलाल, रामलाल और देवदास था।
गांधी जी के चार बेटे हुए, जिनके नाम हरिलाल, मनिलाल, रामलाल और देवदास था।
6 जुलाई 1944 को रंगून रेडियो स्टेशन के जरिए पहली बार महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया गया था।