उत्तर प्रदेश में खाली पड़े लेखपाल के 4,697 पदों पर जल्द होगी भर्ती पूरी खबर जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें( Recruitment will be done soon on 4,697 more vacant posts in Uttar Pradesh.)
उत्तर प्रदेश ब्यूरो , लखनऊ : प्रदेश में जल्द राजस्व लेखपालों के लगभग 4,700 और रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। वर्ष 2022 में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा का परिणाम बीती 30 दिसंबर को घोषित किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने लेखपाल के 4,697 और रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शुक्रवार को भेज दिया है। indiannewsplus.com
7,720 को नियुक्ति के लिए राजस्व परिषद को संस्तुति :
Uttar Pradesh में राजस्व लेखपाल के कुल 30,837 पद हैं। इनमें से 12,697 पद खाली हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग ने गत वर्ष 30 दिसंबर को 7,897 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित करते हुए इनमें से 7,720 को नियुक्ति के लिए राजस्व परिषद को संस्तुति की थी। आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद राजस्व परिषद ने लेखपाल पद पर नियुक्ति के लिए संस्तुत अभ्यर्थियों का मंडलवार आवंटन कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश:
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1596 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का मिलान 14 से 16 दिसंबर तक करेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। upsssc.gov.in पर जानकारी अपलोड कर दी गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लेखपाल भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। स्कोर के आधार पर 27455 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के मिलान की सूचना दो मई को जारी की गई। इसके बाद एससी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक और महिला श्रेणी के लिए अनुपूरक 842 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। अब 1596 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान का मौका दिया गया है।
- 90% सब्सिडी पर खरीदें सोलर पैनल .
- क्या आपका बच्चा मोबाइल ज्यादा चलता है तो हो सकता है बड़ा नुक्सान .
- Exide soler panel लगवाएं अपनी छत पर और पायें भारी छूट.
- मेंथा की खेती कर कमायें लाखों कैसे करें मेंथा Peppermint की खेती और किसे निकलता है
- यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन की डेट बढ़ी ये ये करेक्शन होंगे संभव