Class 11 Hindi (साहित्यिक हिंदी ) Model Paper 2023 of UP Board Class 11 हिंदी Model Question Paper for Session 2022-23- modelpaper.info

Class 11 Hindi (साहित्यिक हिंदी ) Model Paper 2023 of UP Board Class 11 हिंदी Model Question Paper for Session 2022-23- modelpaper.info

General Hindi (सामान्य हिंदी ) Model Paper 2023 of UP Board Class 11 Model Question Paper for Session 2022-23- modelpaper.infoClass 11 Hindi (साहित्यिक हिंदी ) Model Paper 2023 of UP Board Class 11 हिंदी Model Question Paper for Session 2022-23- modelpaper.info-  Up Board Latest Model Paper 2023- Class 10th Hindi New Model Paper 2023 Based on New Education Policy – अब ऐसा पेपर आयेगा 2023 में 20 OMR वाले प्रश्न.

 मॉडल पेपर 2022-23

कक्षा-11 विषय – सामान्य हिन्दी  (केवल प्रश्न-पत्र )

समय : 3 घंटे 15 मिनट )                                ( पूर्णांक – 100 

 

खण्ड – क

1-(क) भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी किस बोली से बनी है?      1

  1. अवधी से
  2. ब्रज भाषा से
  3. खड़ी बोली से
  4. बुंदेली से

(ख). ‘मेरा जीवन प्रवाह’ और ‘सिंहावलोकन’ की रचना विधा है -।          1

  1. आत्मकथा
  2. जीवनी
  3. संस्मरण
  4. रेखा चित्र

(ग). ‘सूत पुत्र’ किस विधा की रचना है –       1

  1. कहानी
  2. उपन्यास
  3. नाटक
  4. संस्मरण

( घ ) हिंदी में एकांकी नाटकों का विकास किस युग से माना जाता है?          1

  1. भारतेंदु युग
  2. द्विवेदी युग
  3. छायावादी युग
  4. छायावादोत्तर युग

(ड़) प्रथम डायरी के लेखक कौन हैं?           1

  1. इलाचंद्र जोशी
  2. नरदेव शास्त्री ‘वेदतीर्थ’
  3. मोहन राकेश
  4. रामधारी सिंह दिनकर
  1. (क) कृष्ण भक्ति शाखा का प्रथम कवि कहते हैं –              1×5
  2. सूरदास को
  3. विद्यापति को
  4. मीराबाई को
  5. रसखान को

(ख) निम्नलिखित में से भक्तिकाल का महाकाव्य है-

  1. साकेत
  2. रामचरितमानस
  3. कामायनी
  4. पृथ्वीराज रासो

(ग) आदिकाल का एक अन्य नाम है –

  1. स्वर्ण युग
  2. सिद्ध सामंत काल
  3. श्रृंगार काल
  4. भक्ति काल

(घ) प्रकृति के सुकुमार कवि कहलाते हैं –

  1. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
  2. सुमित्रानंदन पंत
  3. जयशंकर प्रसाद
  4. महादेवी वर्मा

(ड़) उत्तर मध्य (रीतिकाल) काल कब से कब तक चला –

  1. सन 993 ई. से 1318 ई.तक
  2. सन 1318 से 1643 ई. तक
  3. सन 1643 ई. से 1843 ई. तक
  4. सन 1843 ई. से अब तक।

Class 11 Hindi Model Paper

3- गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-      2×5

साहित्यिक समन्वय से हमारा तात्पर्य साहित्य में प्रदर्शित सुख – दुःख , उत्थान – पतन , हर्ष – विषाद आदि विरोधी तथा विपरीत भावों के समीकरण तथा एक अलौकिक आनन्द में उनके विलीन होने से है । साहित्य के किसी अंग को लेकर देखिए , सर्वत्र यही समन्वय दिखायी देगा । भारतीय नाटकों में ही सुख और दुःख के प्रबल घात – प्रतिघात दिखाये गये हैं , पर सबका अवसान आनन्द में ही किया गया है ।

( i ) उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।

( ii ) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।

( iii ) साहित्यिक समन्वय से क्या तात्पर्य है ?

( iv ) प्रस्तुत गद्यांश में भारतीय साहित्य की किस भावना पर गम्भीर विचार हुआ है ?

( v ) कहाँ पर सुख – दुःख के प्रबल प्रतिघात दिखाए गए हैं ?

अथवा

  कूप – मंडूकता तेरा सत्यानाश हो । इस देश के बुद्धओं ने उपदेश करना शुरू किया कि समुन्दर के खारे पानी और हिन्दू धर्म में बड़ा बैर है , उसे छूने मात्र से वह नमक की पुतली की तरह गल जायगा । इतना बतला देने पर क्या कहने की आवश्यकता है कि समाज के कल्याण के लिए घुमक्कड़ धर्म कितनी आवश्यक चीज है ? जिस जाति या देश ने इस धर्म को अपनाया , वह चारों फलों का भागी हुआ और जिसने उसे दुराया , उसको नरक में भी ठिकाना नहीं । आखिर घुमक्कड़ धर्म को भूलने के कारण ही हम सात शताब्दियों तक धक्का खाते रहे , ऐरे – गैरे जो भी आये , हमें चार लात लगाते गये ।

( i ) उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।

( ii ) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।

( iii ) देश के उपदेशकों ने किनमें बड़ा बैर बताया है?

( iv ) घुमक्कड़ धर्म किसलिए आवश्यक है ?

( v ) घुमक्कड़ धर्म को अपनाने वालों और उसे दुराने वालों के बारे में लेखक ने क्या बताया है ?

Class 11 Hindi Model Paper

4- पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए          2×5

 हमारैं हरि हारिल की लकरी ।

मन क्रम बचन नंद – नंदन उर , यह दृढ़ करि पकरी ।।

जागत – सोवत स्वप्न दिवस – निसि , कान्ह – कान्ह जकरी ।

सुनत जोग लागत है ऐसौ , ज्यौं लागत है ऐसौ , ज्यौं करुई ककरी ।।

सु तौ व्याधि हमकौं लै आए , देखी सुनी न करी ।

यह तौ सूर तिनहिं ले सौंपौ , जिनके मन चकरी ।।

( i )उपर्युक्त पद्यांश के शीर्षक और कवि का नाम बताइए ।

( ii ) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए । 

( iii ) गोपियों ने श्रीकृष्ण को किसके समान प्रिय बताया है ?

( iv ) गोपियाँ दिन – रात जागते – सोते किसकी रट लगाती रहती हैं ?

( v ) उद्धव की योग – चर्चा गोपिकाओं को किसकी तरह अरुचिकर लगती हैं।

अथवा

साजि चतुरंग सैन अंग मैं उमंग धारि ,

सरजा सिवाजी जंग जीतन चलत हैं ।

भूषन भनत नाद बिहद नगारन के ,

नदी नद मद गैबरन के रलत हैं ।।

ऐलफैल खैलभैल खलक में गैलगैल ,

गजन की ठैल पैल सैल उसलत हैं ।

तारा सो तरनि धूरि धारा में लगत जिमि ,

थारा पर पारा पारावार यों हलत हैं ।

( i ) उपर्युक्त पद्यांश के शीर्षक और कवि का नाम बताइए ।

( ii ) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए । ‘

( iii ) सरजा ‘ की उपाधि से कौन सुशोभित थे?

( iv ) शिवाजी की सेना कहाँ के लिए प्रयाण करती है ?

( v ) सूर्य तारे के समान क्यों दिखाई देने लगता है ?

5- (क) निम्नलिखित में से किसी एक लेखक का जीवन परिचय देते हुए उनकी महत्वपूर्ण रचनाओं का उल्लेख कीजिए-(शब्द-सीमा अधिकतम 80)।             3+2

  1. भारतेंदु हरिश्चंद्र
  2. श्यामसुंदर दास
  3. डॉक्टर संपूर्णानंद

Class 11 Hindi Model Paper

(ख) निम्नलिखित कवियों में से किसी एक कवि का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी महत्वपूर्ण रचनाओं का उल्लेख कीजिए – (अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द)।          3+2

  1. कबीर दास
  2. तुलसीदास
  3. सूरदास

6- ‘ बलिदान ‘ अथवा ‘ आकाशदीप’ कहानी का सारांश लिखिए । ( अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द ) ।  5

अथवा

‘ पंचलाइट ‘ अथवा ‘ लाटी ‘ कहानी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए ।

7- स्वपठित खण्डकाव्य के आधार पर किसी एक खण्ड के एक प्रश्न का उत्तर दीजिए : (अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द )      5

मुक्तियज्ञ ‘ खण्डकाव्य के आधार पर गाँधीजी का चरित्रांकन कीजिए ।

अथवा

‘ मुक्तियज्ञ ‘ खण्डकाव्य के आधार पर ‘ नमक आन्दोलन ‘ की कथावस्तु लिखिए ।

‘ सत्य की जीत ‘ खण्डकाव्य के आधार पर ‘ द्रोपदी ‘ का चरित्रांकन कीजिए ।

अथवा

 ‘ सत्य की जीत ‘ खण्डकाव्य की कथावस्तु अपने शब्दों में लिखिए ।

‘ रश्मिरथी ‘ खण्डकाव्य के ‘ सप्तम सर्ग ‘ की कथा अपने शब्दों में लिखिए ।

अथवा

 ‘ रश्मिरथी ‘ खण्डकाव्य के आधार पर ‘ कर्ण ‘ की चारित्रिक विशेषताएं लिखिए

आलोकवृत्त ‘ खण्डकाव्य के आधार पर गाँधीजी का चरित्र – चित्रण कीजिए ।

अथवा

 ‘ आलोकवृत्त ‘ के ‘ तृतीय सर्ग ‘ की कथावस्तु लिखिए ।

‘ त्यागपथी ‘ खण्डकाव्य के नायक ‘ सम्राट हर्षवर्धन ‘ का चरित्र – चित्रण कीजिए ।

अथवा

 ‘ त्यागपथी ‘ खण्डकाव्य के ‘ चतुर्थ – सर्ग ‘ की कथा संक्षेप में लिखिए ।

‘ श्रवणकुमार ‘ खण्डकाव्य के आधार पर ‘ दशरथ ‘ का चरित्रांकन कीजिए ।

अथवा

‘ श्रवणकुमार ‘ खण्डकाव्य के ‘ अभिशाप ‘ सर्ग की कथावस्तु लिखिए ।

खण्ड – ख – Class 11 Hindi Model Paper

8- ( क ) निम्नलिखित संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का सन्दर्भसहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए –   2+5

भारतवर्षस्य उत्तरप्रदेशराज्ये प्रयागस्य विशिष्टं स्थानमस्ति । अत्र ब्रह्मणः प्रकृष्टयागकरणात् अस्य नाम प्रयागः अभवत् । गङ्गा – यमुनयोः सङ्गमे सितासितजले स्नात्वा जनाः विगतकल्मषा भवन्ति इति जनानां विश्वासः । अमायां पौर्णमास्यां सङ्क्रान्तौ च स्नानार्थिनामत्र महान् सम्मर्दः भवति । प्रतिवर्ष मकरं गते सूर्ये माघमासे अनेकलक्षाः जनाः अत्र आयान्ति मासमेकमुषित्वा च सङ्गमस्य पवित्रेण जलेन , विदुषां महात्मनामुपदेशामृतेन च आत्मानं पावयन्ति । अस्मिन्नेव पर्वणि महाराजः श्रीहर्षः प्रतिपञ्चवर्षम् अत्रागत्य सर्वस्वमेव याचकेभ्यो दत्त्वा मेघ इव पुनः सञ्चयार्थं स्वराजधानीं प्रत्यगच्छत ।

अथवा

आङ्ग्लशासकानां भारते नाधिकारः , ते विदेशीयाः कथमत्र शासनं कुर्वन्ति इति चिन्तापरोऽयं स्वप्रयत्नेन भारतवर्षस्य स्वातन्त्र्यार्थं बहून् भारतीयान् स्वपक्षे अकरोत् । एवं विधेभ्यः अस्योग्रविचारेभ्यः भीताः आङ्ग्लशासकाः इमं पुनः पुनः कारागारे अक्षिपन् परं वीरोऽयं स्वातन्त्र्यार्थं स्वप्रयासं नात्यजत् ।

(ख) निम्नलिखित संस्कृत पद्यांश में से किसी एक का ससंदर्भ हिंदी में अनुवाद कीजिए –

सत्येन रक्ष्यते धर्मो विद्या योगेन रक्ष्यते ।

मृजया रक्ष्यते रूपं कुलं वृत्तेन रक्ष्यते ।।

अथवा

अशोच्यानन्वशोचस्त्वं प्रज्ञावादांश्च भाषसे ।

गतासूनगतासूंश्च नानुशोचन्ति पण्डिताः ।।

Class 11 Hindi Model Paper

9- निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दीजिए।      2+2

  1. भरतद्वाजस्य प्राचीन गुरुकुल: कुत्र आसीत?
  2. विद्या केन रक्ष्यते?
  3. हिमालय: भारतस्य कस्याम् दिशि वर्तते?
  4. पावक: कम् न दहति?

 

10- (क) करुण रस अथवा वात्सल्य रस का स्थाई भाव के साथ उसकी परिभाषा अथवा उदाहरण लिखिए।       1+1=2

(ख) उपमा अथवा संदेह अलंकार का लक्षण और उदाहरण लिखिए।         1+1=2

(ग) दोहा अथवा रोला छंद का लक्षण और उदाहरण लिखिए।            1+1=2

11- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर अपनी भाषा शैली में निबंध लिखिए -।     2+7

  1. साहित्य और समाज
  2. जनसंख्या वृद्धि की समस्या
  3. भारत में भ्रष्टाचार की समस्या
  4. पर्यावरण प्रदूषण की समस्या एवं समाधान

12- ( क )( i)’ भवनम् ‘ का सही सन्धि – विच्छेद है ।1

  1. भव+अनम
  2. भो+अनम्
  3. भू+अनम्
  4. भौ+अनम्

( ii ) ‘ कलाविव ‘ का सही सन्धि – विच्छेद है।    1

  1. कला+विव
  2. कलो+विव
  3. कलौ+इव
  4. कला+इव

( iii ) पित्रादेशः ‘ का सही सन्धि – विच्छेद है              1

  1. पितरा + आदेशः
  2. पित्रा + देशः
  3. पितर + आदेशः
  4. पितृ + आदेशः

(ख)( i ) पीतांबरम् में समास है –       1

  1. कर्मधारय
  2. द्वंद
  3. दिगु
  4. तत्पुरुष

( ii ) अनुदिनम् में समास है –        1

  1. कर्मधारय
  2. द्वंद
  3. दिगु
  4. अव्ययी भाव

13- ( क ) दिये गये निम्नलिखित शब्दों की ‘ विभक्ति ‘ और ‘ वचन ‘ के अनुसार सही चयन कीजिए :

( i )’ आत्मने ‘ शब्द में विभक्ति और वचन है          1

  1. तृतीया विभक्ति , एकवचन
  2. सप्तमी विभक्ति , एकवचन
  3. चतुर्थी विभक्ति , एकवचन
  4. षष्ठी विभक्ति , द्विवचन ।

( ii ) पठ् धातु लंड़् लकार मध्यम पुरुष द्विवचन का रूप है -।      1

  1. अपठ:
  2. अपठाम
  3. अपाठतम्
  4. अपठत्

Class 11 Hindi Model Paper

(ख) ‘स्थास्याम:’ अथवा ‘पिबत’ किस धातु लकार पुरुष तथा वचन का रूप है?       2

( ग )( i )कृतम् शब्द में प्रत्यय है-       1

  1. क्त
  2. क्त्वा
  3. त्वं
  4. तल्

( ii ) धीमती शब्द में प्रत्यय है –       1

  1. मतुप्
  2. क्त
  3. अनीयर
  4. तल्

 ( घ ) निम्नलिखित वाक्यों में किन्ही दो (रेखांकित या मोटे काले अक्षरों में छपे) पदों में प्रयुक्त विभक्ति तथा उससे संबंधित नियम का उल्लेख कीजिए-।       2

  1. ग्रामम्‌ निकषा नदी वहति।
  2. शिरसा खल्वाट:।
  3. मृगा: मृगै: संगमनुव्रजन्ति।

१४- निम्नलिखित में किन्ही दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए-।       2+2

  1. छात्रों को सदा सच बोलना चाहिए
  2. बच्चा क्यों रो रहा है?
  3. नगर के चारों ओर वृक्ष थे।
  4. बालक गेंद से खेलते हैं।

Important Links:- 

Download Model Papers of All Subjects Class 9, 10, 11, 12

Click Here

UP Board Official Website Direct Link 

Click Here

UP Board Solution of All Subjects

Click Here

UP Board Latest News and Updates

Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected ! Copyright Content!