UP Board 10th 12th Result Date 2023- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट डेट घोषित, इंतजार ख़त्म

UP Board 10th 12th Result Date 2023- इस दिन आयेगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परिणाम

UP Board 2023 UPSMP Result Date : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज की ओर से इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 4 मार्च को समाप्त हो गईं। परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम मई माह में जारी किया सकता है।

UP Board 10th 12th Result Date 2023- इस माह में आयेगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परिणाम UP Board 2023 UPSMP Result Date

UP Board Result 2023 :~ 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत

बोर्ड परीक्षा के सुगम संचालन के लिए यूपीएमएसपी की ओर से लगभग 8656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड 12th की परीक्षाएं लगभग 14 एवं 10th की परीक्षाएं 12 दिन चलीं। कक्षा 10 में 31,16,487 एवं कक्षा 12 में 27,69,258 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

UP Board Result 2023 कब आएगा :

बीते यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम जून में आया था, पिछले वर्ष के आंकड़ों को देखें तो यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चलीं थी। जबकि, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू हुआ था। वहीं दो माह के अंदर यानी 18 जून को परीक्षा परिणाम जारी किया गया। यूपी बोर्ड 2023 मैं आयोजित परीक्षा की कॉपियों यानी उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू है.

UP Board Result Declaration Date 2023 :

बीते वर्ष की अपेक्षा यदि देखा जाए तो यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की कॉपियों का मूल्यांकन भी एक माह पहले शुरू हो रहा है जोकि बीते वर्ष की तुलना में एक माह जल्दी है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम इस साल करीब एक माह पहले आने वाला है। क्योंकि 2022 में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट का परिणाम जून में आया था। इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू किया है। इसके लिए परिषद से निर्देश मिल चुके हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा एक माह पहले शुरू हो गईं। मूल्यांकन भी एक माह पहले शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस बार मई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है।

ये हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक –

  1. upresults.nic.in
  2. upmsp.edu.in
  3. indiaresults.com
  4. upmsp.edu.in
  5. results.nic.in
  6. results.upmsp.edu.in

Most Important Direct Links-

1UPMSP UP Board Official WebsiteClick Here
2UP Board 30% Reduced  Syllabus 2022-23Click Here
3Class 9th All Chapters Solutions Of Hindi Click Here
4Model Paper of Hindi Click Here
5Join My Official Telegram Click Here 
6UPMSP Class 9th – Model Paper 2022-23
Click Here
7UPMSP HS 10th – Model Paper 2022-23
Click Here
8UPMSP Inter 11th – Model Paper 2022-23
Click Here
9UPMSP intermediate  12th – Model Paper 2022-23
Click Here

 

 

error: Content is protected ! Copyright Content!