UP Board 2023 Scrutiny(शान्निरिक्षा): अब कम नम्बर या फ़ैल होंगे पास यूपी बोर्ड में शान्निरिक्षा (स्कूटनी), कॉपी रिचेकिंग के लिए करें आवेदन  19 मई तक होंगे आवेदन 2023

UP Board 2023 Scrutiny(शान्निरिक्षा): अब कम नम्बर या फ़ैल होंगे पास यूपी बोर्ड में शान्निरिक्षा (स्कूटनी), कॉपी रिचेकिंग के लिए करें आवेदन  19 मई तक होंगे आवेदन.

 

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 रिजल्ट आने के बाद  परीक्षा परिणाम से असंतुस्ट  परिक्षार्थियो के लिए या  फ़ैल हो गए या योगिता के हिसाब से कम नम्बर मिले है ओ परीक्षार्थी निराश न हों उत्तर प्रदेश बोर्ड ( UPMSP) से करें रिचेकिंग और पायें अच्छे नंबर.

 

UP Board 2023 Scrutiny(शान्निरिक्षा): उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट घोषित किया है. इस बार कक्षा 10 में 89.78 फीसदी और कक्षा 12 में 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. बीते सालों की तरह इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने परीक्षा पास की है. लेकिन अब परीक्षा में अपने रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए स्कूटनी के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.

 कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी अब स्कूटनी करा सकते हैं. परीक्षार्थी अब 19 मई तक स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्कूटनी के लिखित और पैक्टिकल परीक्षा के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र शुल्क निर्धारित किए गए हैं. स्कूटनी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करते हुए यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन किया जा सकेगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. UP Board 2023 Scrutiny(शान्निरिक्षा):

कैसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले आप यूपी एमएसपी (UPMSP) की वेबसाइट पर जाएंगे

 

UP Board 2023 Scrutiny(शान्निरिक्षा): परीक्षार्थी आवेदन वाले विषयों में निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से ट्रेजरी में जमा कर सकते हैं. यूपी बोर्ड  ने इस संबंध में जानकारी दी है. इस बार हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा है. जबकि दूसरी ओर इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83 रहा है.

UP Board 2023 Scrutiny(शान्निरिक्षा): बोर्ड में सफल छात्रों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई. आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं. माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है.”

UP Board 2023 Scrutiny(शान्निरिक्षा): गौरतलब है कि हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया. इस बार हाई स्कूल में सीतापुर से सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी टॉप किया है. जबकि इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ छापरा ने राज्य में टॉप किया है.

 

  • यहाँ से चेक कर सकते है रिजल्ट 2023:

 

High School Exam Result 2023Intermediate Exam Result 2023

 

High School and Intermediate Exam Result 2023 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 2023

हाई स्कूल (कक्षा X) का समस्त परीक्षाफल         

हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल      2022लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल          2021लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल          2015 से 2020लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल           2012 से 2014लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल           2011लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल           2010लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल          2007 से 2009लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) का परीक्षाफल           2003 से 2006लिंक खोले

कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट का परीक्षाफल

हाई स्कूल (कक्षा X) मार्क्स इम्प्रूवमेंट का परीक्षाफल            2021लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट का परीक्षाफल     2015 से 2020लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट का परीक्षाफल     2012 से 2014लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट का परीक्षाफल       2011 लिंक खोले
हाई स्कूल (कक्षा X) कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट का परीक्षाफल        2010   लिंक खोले

 

इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का समस्त परीक्षाफल
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का परीक्षाफल2022लिंक खोले
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का परीक्षाफल2021लिंक खोले
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का परीक्षाफल2015 से 2020लिंक खोले
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का परीक्षाफल2013 से 2014लिंक खोले
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का परीक्षाफल2012लिंक खोले
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का परीक्षाफल2007 से 2011लिंक खोले
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) का परीक्षाफल2003 से 2006लिंक खोले

 

कम्पार्टमेंट का परीक्षाफल
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) मार्क्स इम्प्रूवमेंट का परीक्षाफल 2021लिंक खोले
इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) कम्पार्टमेंट का परीक्षाफल 2020लिक खोले

 

 

High School and Intermediate Exam Result 2023 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 2023

High School and Intermediate Exam Result 2023 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 2023

High School Exam Result 2023

Intermediate Exam Result 2023

error: Content is protected ! Copyright Content!