फिर से करें छात्रवृत्ति आवेदन जो छात्र- छात्राओं का स्कॉलर नहीं आया है  उनके लिए एक और मौका अप्रैल में फिर कर सकेंगे आवेदन

फिर से करें छात्रवृत्ति आवेदन जो छात्र- छात्राओं का स्कॉलर नहीं आया है  उनके लिए एक और मौका अप्रैल में फिर कर सकेंगे आवेदनApply again for scholarship. Students who have not got scholarship will get another chance to apply again in April.

पोस्ट मैट्रिक्स (स्कॉलर) छात्रवृत्ति 2024:जिन छात्र- छात्राओं का स्कॉलर मार्च में नहीं आया है उन छात्र- छात्राओं के लिए विभाग द्वारा एक और मौका दिया गया है दो हजार से अधिक छात्र- छात्राओं के लिए राहत की खबर है। वंचित छात्र अप्रैल में दोबारा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए अप्रैल में विभाग द्वारा पोर्टल खोला जाएगा। जिससे अब छात्र आवेदन कर स्कॉलर पा सकते हैं।

Apply again for scholarship
Apply again for scholarship

कॉलेज से हुई थी गलती:

पोस्ट मैट्रिक्स के लगभग दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं कॉलेज-विद्यालय की गलती के कारण छात्रवृत्ति से वंचित रह गए। विवरण का मिलान न होने के कारण उनके खाते में छात्रवृत्ति नहीं जा सकी। छात्र-छात्राएं कॉलेज-विद्यालय और समाज कल्याण निदेशालय के चक्कर काटते रहे। अब वह छात्र फिर से छात्रवृत्ति आवेदन कर जो छात्र- छात्राओं का स्कॉलर नहीं आया है  उनके लिए एक और मौका अप्रैल में फिर कर सकेंगे आवेदन

26 अप्रैल से 3 मई तक करें आवेदन:

पोस्ट मैट्रिक्स योजना के तहत लगभग दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के स्कॉलर नहीं आया है उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 26 अप्रैल से 3 मई तक आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका डीएलडी और पैरा मेडिकल कोर्स की परीक्षाओं का परिणाम नहीं आया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के दौरान समस्त विवरण की जाँच सावधानी से करें जमा:

समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि आवेदन करने के दौरान समस्त विवरण की जाँच सावधानी से करा कर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर आवेदन के लिए पात्र हो सकते हैं

 

error: Content is protected ! Copyright Content!