UP School College Closed News: UP स्कूल कॉलेज बंद आदेश जारी, बढ़ती ठंड और शीतलहर, लिया गया यह निर्णय

UP School College Closed News: UP स्कूल कॉलेज बंद आदेश जारी, बढ़ती ठंड और शीतलहर, लिया गया यह निर्णय

up school college closed update today 09 January 2023: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और गैरसरकारी विद्यालय कक्षा 1 से 8 की कक्षाओं में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
प्रदेश में सर्दी का मौसम गंभीर होता जा रहा है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

वहीं लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ठंड के बढ़ते प्रकाेप और तेज शीतलहर के चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है। यह निर्णय जिला स्तर पर बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए लिया गया है।

UP School College Closed News: UP

स्कूल बंद करने के आदेश की नोटिस जारी

दिनांक : 07/01/2023 को लखनऊ के BSA द्वारा लखनऊ जनपद हेतु  यह नोटिस जारी किया गया –

आदेश:
जिलाधिकारी महोदय लखनऊ के अनुमोदन दिनांक 06.01.2023 के क्रम में अत्याधिक शीतलहर के कारण छात्रों को विद्यालय पहुंचने में हो रही कठिनाई के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में संचालित कक्षा 1 से कक्षा-8 तक के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दिनांक 09.01.2023 से 14.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। परिषदीय विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश यथावत् रहेंगे

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

पूर्व में आदेशित परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश दिनांक 31.12.2022 से 14.01.2023 तक यथावत् रहेगा

Lucknow BSA Notice for Holidays

notice दिनांक 07.01.2023 को जारी की गयी-

UP School College Closed News: UP

UP School Closed Latest Update: पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड (Severe Cold) की चपेट में है. ठंड की वजह से कई जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है. परिषदीय विद्यालयों में  31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.

Lucknow DM Order of 08-01-2023

UP School College Closed News: UP

Class 10th and 12th ध्यान से पढ़ें – 

लखनऊ जनपद में शीतलहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान और 08-01-2023 के तापमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के सभी बोर्ड्स के विद्यालयों हेतु निम्न आदेश पारित किए जाते हैं:-
1. कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्व पारित – आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2023 तक अवकाश रहेगा।
2, कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए ( जिनके Pre Board / Practical Exams नहीं हैं ) –
दिनांक 09.01.2023 से 11.01.2023 तक कक्षा 9 to 12 के विद्यार्थियों को विद्यालय न बुलाकर कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। ऑनलाइन व्यवस्था ना होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के ऐसे विद्यार्थियों के लिए अवकाश रखा जाएगा।
3. कक्षा-10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए (जिनके Pre Board / Practical Exams हैं) दिनांक 09.01.2023 से 11.01.2023 कक्षा-10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए जिनके Pre Board /
Practical Exams हैं, निम्न arrangements सुनिश्चित किये जाएगे – a) उनका समय 10 बजे प्रातः से 2 बजे दोपहर तक रखा जाना चाहिए।
(b) ऐसे विद्याथियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।
c) Classes / Practicals / Exams के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नहीं बैठाया जाएगा ! (d) विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की
वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की सही न्यूज/अपडेट 

अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा  यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर हमेशा विजिट करते रहें। अफवाहें न फैलाएं न फैलने दें। 100 % शुद्ध जानकारी हमेशा आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलती है। किसी भी फालतू की वेबसाइट पर जाने से पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in  पर जरुर चेक करें.

Pre Board Exam Date 2023 : 10वीं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा डेट घोषित, 100% Real news- By upmsp.edu.in

UP Board Practical Exam Date released today : यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियाँ घोषित, दो चरणों में होगी परीक्षा

error: Content is protected ! Copyright Content!