इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए इस दिन से होगा आवेदन
UP Board 10th & 12th Improvement and Compartment Exam Online Form 2023 Date Declared
UP Board Class 10th and 12th Result 2023: Class 10th improvemnrt compartment exam class 12th improvement exam 2023 यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए …. से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं?
Uttar Pradesh UP Board 12th Compartment / Improvement Exam form 2023 (Live Update)
Exam Conducted By : Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad UPMSP Board, Prayagraj – Conducted the Class 10th and 12th Intermediate Annual Board Examination in 2023.
यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए 17 मई से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात जून तक चलेगी। फिर अंतिम तिथि के तीन दिन बाद तक क्षेत्रीय कार्यालयों में इसे आफलाइन भी जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी परीक्षा कराई जाएगी और फिर परिणाम जारी किया जाएगा।
कौन कौन कर सकता है आवेदन ??
हाई स्कूल के परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंप्रूवमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण और कंपार्टमेंट के अंतर्गत दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर किसी एक विषय में आवेदन कर सकता है।
इंटरमीडिएट में केवल कंपार्टमेंट के लिए आवेदन होगा इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृषि भाग 1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में और व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का शुल्क ₹306 निर्धारित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए सभी परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करते रहें| परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करेंगे तत्पश्चात चालान की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर उसे रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय में 10 जून तक जमा करना होगा| यूपी बोर्ड के सचिव जी ने बताया कि परीक्षा की तिथि अलग से घोषित की जाएगी|
Most Important Links | ||||
Online Form Staring Date | 17 May 2023 | |||
Online Form Last Date | 07 June 2023 | |||
Class 10th online Form Fee | 256.50 INR | |||
Class 12th Exam Fee | 306.00 INR | |||
Class 12th Compartment Online Form 2023 | Click Here | |||
Class 10th Compartment Online Form 2023 | Click Here | |||
Download Class 10th Result 2023 | Click Here | |||
Download Class 12th Result 2023 | Click Here | |||
UPMSP Official Website | Click Here |