उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में बोर्ड ने जारी की डेट:
Written Examination for Recruitment date:
अध्यक्ष/पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ। प्रतिलिपि निम्नलिखित को प्रेषित की गई है अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, पुलिस आयुक्त , पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक हाथरस।
परीक्षा केंद्र के चयन हेतु अनुमति:
जो उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा केन्द्रों के चयन हेतु उनकी उपयुक्तता एवं सहमति के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
अत्यधिक आवेदन बनी चुनौती:
जैसा की सबको पता है कि 60000 पदों के लिए लगभग 5000000 आवेदन किये गए है उक्त भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के अत्याधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने के दृष्टिगत इस भर्ती की लिखित परीक्षा दिनांक 17.02.2024 एवं 18.02.2024 को दो-दो पालियों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है तथा लिखित परीक्षा से एक दिन पूर्व अर्थात 16.02.2024 को आवश्यक तैयारी हेतु भी परीक्षा केन्द्र की आवश्यकता होगी।
आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपयुक्त परीक्षा केन्द्रों की सूची से आपके जनपद में 49 परीक्षा केन्द्रों को अन्तिम रूप से चिन्हित किया गया है।
अतः अनुरोध है कि उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 17.02.2024 एवं दिनांक 18.02.2024 को लिखित परीक्षा सम्पन्न कराने तथा दिनांक 16.02.2024 को आवश्यक तैयारी हेतु परीक्षा केन्द्र उपलब्ध कराने की सहमति सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त कर इस बोर्ड को दिनांक 27.01.2024 तक प्रत्येक दशा में बोर्ड को उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगें।
UP Police Constable Exam | Written Examination for Recruitment date |
1st Meeting | 17.02.2024 |
2nd Meeting | 18.02.2024 |
up police written exam syllabus download pdf | click here |
Written Examination for Recruitment date
यह भी पढ़ें:
- प्रधानमंत्री मोदी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लक्ष्यद्वीप की कुछ फोटोज डालते ही मालद्विप में भड़के लोग
- Dairy Farming Loan 2024 | नाबार्ड पशुपालन ऋण योजना के माध्यम से सरकार डेयरी फार्म खोलने के लिए अब 12 00000 रुपये की छूट
- 90% सब्सिडी पर खरीदें सोलर पैनल .
- क्या आपका बच्चा मोबाइल ज्यादा चलता है तो हो सकता है बड़ा नुक्सान .
- Exide soler panel लगवाएं अपनी छत पर और पायें भारी छूट.
- मेंथा की खेती कर कमायें लाखों कैसे करें मेंथा Peppermint की खेती और किसे निकलता है