The Board has released the date regarding the conduct of written examination for direct recruitment-2023 to the posts of Reserve Civil Police in Uttar Pradesh Police

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में बोर्ड ने जारी की डेट:

Written Examination for Recruitment date:

अध्यक्ष/पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ। प्रतिलिपि निम्नलिखित को प्रेषित की गई है अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा,  पुलिस आयुक्त , पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक हाथरस।

UP Police Constable Exam

परीक्षा केंद्र के चयन हेतु अनुमति:

जो उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा केन्द्रों के चयन हेतु उनकी उपयुक्तता एवं सहमति के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

अत्यधिक आवेदन बनी चुनौती:

जैसा की सबको पता है कि 60000 पदों के लिए लगभग 5000000 आवेदन किये गए है उक्त भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के अत्याधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने के दृष्टिगत इस भर्ती की लिखित परीक्षा दिनांक 17.02.2024 एवं 18.02.2024 को दो-दो पालियों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है तथा लिखित परीक्षा से एक दिन पूर्व अर्थात 16.02.2024 को आवश्यक तैयारी हेतु भी परीक्षा केन्द्र की आवश्यकता होगी।

आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपयुक्त परीक्षा केन्द्रों की सूची से आपके जनपद में 49 परीक्षा केन्द्रों को अन्तिम रूप से चिन्हित किया गया है।

अतः अनुरोध है कि उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 17.02.2024 एवं दिनांक 18.02.2024 को लिखित परीक्षा सम्पन्न कराने तथा दिनांक 16.02.2024 को आवश्यक तैयारी हेतु परीक्षा केन्द्र उपलब्ध कराने की सहमति सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त कर इस बोर्ड को दिनांक 27.01.2024 तक प्रत्येक दशा में बोर्ड को उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगें।

UP Police Constable Exam

Written Examination for Recruitment date

1st Meeting17.02.2024
2nd Meeting18.02.2024
up police written exam syllabus download pdfclick here

Written Examination for Recruitment date

यह भी पढ़ें:

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected ! Copyright Content!