UPPCL: अब उपभोक्ताओं पर नहीं बढ़ेगा बिजली बिल का बोझ सरकार ने सोचा बिल लेने का नया तरीका

UPPCL: अब उपभोक्ताओं पर नहीं बढ़ेगा बिजली बिल का बोझ सरकार ने सोचा बिल लेने का नया तरीका अब लगेंगे 60 हजार घरों में नए प्रीपेड Smart Meter.

INDIAN NEW PLUS:अगर आप हर महीने बिजली का बिल आने से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है  प्रीपेड  स्मार्ट मीटर लगने से सभी उपभोक्ताओं के यहां अधिक बिल आने की समस्या से अब छुटकारा मिलेगा। क्योंकि स्मार्ट मीटर लगने से पहले रिचार्ज करें फिर बिजली उपयोग करें प्रथम चरण मंडल के आजमगढ़ के विद्युत वितरण खंड प्रथम (ईडीडी फस्ट) के 60 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे जिसके सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। उसके बाद मंडल के अन्य जिलों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इस तरह बिजली विभाग पूरे भारत में प्रीपेड मीटर के द्वारा ही विद्युत वितरण की योजना बना रहा है.

UPPCL बिजली के बिलों से मुक्ति

 

पहले चरण में लगेंगे 60 हजार स्मार्ट मीटर:

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने जीएमआर काशी स्मार्ट मीटर लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है। इन्हें 20 दिन के अंदर विद्युत वितरण मंडल प्रथम में  60 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगा देनें की योजना है मंडल के तीनों जिलों में चार विद्युत वितरण खंड है। जिसमें आजमगढ़ प्रथम और द्वितीय, बलिया और मऊ शामिल है। इन तीनों जिलों में 15 लाख, दो हजार, 739 उपभोक्ता हैं, जिसमें आजमगढ़ विद्युत वितरण खंड प्रथम में तीन लाख, 89 हजार, 880 और द्वितीय में 33 हजार, 554 उपभोक्ता हैं।

UP में बिजली चोरी पर लगेगी रोक:

UP में बिजली चोरी को रोकने और उपभोक्तायो के बिल का बोझ कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने स्मार्ट मीटर का विकल्प सोचा है इस योजना पर कार्य बुत तेजी से चालू हो गया है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड का  लक्ष्य 20 दिन के अंदर विद्युत वितरण मंडल प्रथम में  60 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगा देनें की योजना है मंडल के तीनों जिलों में चार विद्युत वितरण खंड है। जिसमें आजमगढ़ प्रथम और द्वितीय, बलिया और मऊ शामिल है। इन तीनों जिलों में 15 लाख, दो हजार, 739 उपभोक्ता हैं

यह भी देखें

INDIAN NEW PLUS

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected ! Copyright Content!