UP Police Constable Model Paper 2024 Exam Pattern उ.प्र. पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर डाउनलोड पी.डी.ऍफ़

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी (सिपाही) परीक्षा 2024: उ.प्र. पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर डाउनलोड पी.डी.ऍफ़. (UP Police Constable Model Question Paper 2024)

UP Police Constable Model Paper 2024 Exam Pattern / UP Police Constable Previous Question Paper 2024 Syllabus / UPPRPB Police Constable Sample Paper 2024 Syllabus / UPPBPB Police Constable Solved Paper, Bit Bank, Question Bank, Suggestion Question Pattern 2024 at

भाग-1 : सामान्य ज्ञान

  1. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?

(a) 32वें संशोधन अधिनियम

(b) 42वें संविधान संशोधन

(c) 15वें संशोधन अधिनियम

(d) 46वें संविधान संशोधन

  1. भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं-

(a) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा

(b) मंत्रियों के द्वारा

(c) प्रधानमंत्री के द्वारा

(d) मंत्रिमंडल के द्वारा

  1. यदि राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(c) लोक सभा अध्यक्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है?

(a) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है।

(b) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है।

(c) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है।

(d) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है।

  1. एक सांसद की सीट को रिक्त घोषित किया जा सकता है, यदि वह सदन से लगातार है। की अवधि के लिए अनुपस्थित रहता

(a) 6 माह

(c) 3 माह

(b) 2 माह

(d) एक वर्ष

  1. राज्य सभा में होते हैं-

(a) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

(b) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

(c) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

(d) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

  1. भारत सरकार का कौन-सा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?

(a) उपराष्ट्रपति

(c) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग)

(d) चुनाव आयुक्त

(b) अटॉर्नी जनरल

  1. 8. भारतीय संविधान में कानून बनाने की निर्धारित प्रक्रिया काफी हद तक………. के संविधान द्वारा प्रभावित है।

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) जर्मनी

(c) जापान

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

  1. 9. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम वर्ष………………… में भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।

(a) 2006

(b) 2007

(c) 2008

(d) 2009

  1. 10. महारााज सवाई जय सिंह (जय सिंह द्वितीय) ने……….. में एक खगोलीय वेधशाला स्थापित की।

(a) उज्जैन

(b) शिमला

(c) भरतपुर

(d) जोधपुर

  1. 11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के किस जिले की जनसंख्या सबसे ज्यादा है?

(a) गोरखपुर

(b) लखनऊ

(c) इलाहाबाद

(d) बरेली

  1. 12. निम्नलिखित में से किस रियासत ने 1947 में पाकिस्तान में मिलने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में जनमत संग्रह के बाद इसे भारत में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ा था?

(a) रामपुर

(b) जूनागढ़

(c) फरीदकोट

(d) पोरबंदर

  1. 13. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस में से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?

(a) राजस्थान

(b) त्रिपुरा

(c) मिजोरम

(d) उत्तर प्रदेश

  1. 14. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य में द्विसदन विधान मंडल नहीं है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) जम्मू एवं कश्मीर

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

  1. 15. भारत की संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) जे.बी. कृपलानी

(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(d) जवाहर लाल नेहरू

  1. 16. प्राचीन गणित पुस्तक गणित-सार-संग्रह ………….द्वारा लिखी गई थी।

(a) भास्कराचार्य

(b) महावीराचार्य

(c) आर्यभट्ट

(d) ब्रह्मगुप्त

  1. 17. किसने एक अंग्रेजी पुस्तक “अनिलैशिंग इंडिया” लिखी है, जो बताती है कि भारत 25 से 30 वर्षों में महाशक्ति कैसे बन सकता है?

(a) वीरप्पा मोइली

(b) एस.एम. कृष्णा

(c) शशि थरूर

(d) मनोहर पर्रिकर

  1. 18. प्रसिद्ध सूफी संत सलीम चिश्ती की दरगाह उत्तर प्रदेश के…………… में स्थित है।

(a) जौनपुर

(b) कन्नौज

(c) फतेहपुर सीकरी

(d) बाराबंकी

  1. 19. हिमालय का तीसरा सबसे बड़ा शिखर कौन-सा है?

(a) माउंट ल्होत्से

(b) माउंट मकालु

(c) माउंट फूजी

(d) माउंट कंचनजंगा

 

  1. 20. उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल कौन-सा है?

(a) गुलाब

(b) गेंदा

(d) पलाश

(c) चमेली

21 . मनुष्यों में पित्त का उत्पादन किस अंग में होता है?

(a) पेट

(b) अग्न्याशय

(c) जिगर

(d) पित्ताशय

  1. 22. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?

(a) गृहमंत्री

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) उपराष्ट्रपति

  1. 23. मुशी प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) कानपुर

(b) आरामपुर

(c) गाजियाबाद

(d) वाराणसी

  1. 24. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?

(a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

(b) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

(c) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

(d) इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय

  1. 25. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ‘पूर्व का ग्रास’ के नाम से जाना जाता है?

(a) गोरखपुर

(b) मुरादाबाद

(c) बनारस

(d) कन्नौज

  1. 26. किस पड़ोसी देश को ‘लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन’ कहा जाता है?

(a) बर्मा

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) भूटान

  1. 27. भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी पार-सीमा ट्रेन चलती है?

(a) 4

(b) 1

(c) 2

(d) 3

  1. 28. भारत में ब्रिटिश शासन का बड़े पैमाने पर विस्तार सहायक संधियों के माध्यम से हुआ, जो गवर्नर जनरल के शासन काल में शुरू की गई थी।

(a) लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स

(c) लॉर्ड वेलेजली

(b) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस

(d) लॉर्ड क्लाइव

  1. 29. गुरु गोविंद सिंह की मृत्यु के बाद, गुरु की संस्था समाप्त हो गई और सिखों का नेतृत्व उनके विश्वसनीय शिष्य…………… को सौंप दिया गया।

(a) रणजीत सिंह

(c) अजीत सिंह

(b) बंदा बहादुर

(d) जुझार सिंह

  1. 30. पाकिस्तान नाम सबसे पहले द्वारा गढ़ा गया था।

(a) मोहम्मद इकबाल

(c) चौधरी रहमत अली

(b) मोहम्मद अली जिन्ना

(d) मौलाना आजाद

  1. 31. रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड की उपाधि को……… के विरोध में छोड़ दिया।

(a) कैबिनेट मिशन

(b) जलियांवाला बाग नरसंहार

(c) रोलैट एक्ट

(d) साइमन कमीशन

  1. 32. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल…………….. राज्य में है।

(a) मध्य प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़

(c) महाराष्ट्र

(d) ओडिशा

  1. 33. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है?

(a) डल झील

(b) लोकटक

(c) चिल्का

(d) चूलर

  1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत में कब (वर्ष) स्थापित हुआ था?

(a) 2000

(b) 1995

(c) 1993

(d) 1950

  1. निम्नलिखित रोगों में से कौन-सा रोग कपूर (फंगस) के होता है?

(a) तुण्डिका-शोथ (टासिल)

(b) पित्ताशय की पथरी

(c) दिल का दौरा

(d) दाद

36 . भारत के सविधान के मूल दस्तावेज को ……………. द्वारा हाथ लिखा गया था।

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

(b) सरोजिनी नायडू

(c) प्रेम बिहारी नारायण रायजाया

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

  1. विटामिन B7 का रासायनिक नाम क्या है?

(a) पैटोथैनिक एसिड

(c) एस्कॉर्बिक एसिड

(b) बायोटिन

(d) फॉलिक एसिड

  1. हॉकी दिग्गज मेजर ध्यानचंद का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) कानपुर

(b) लखनऊ

(c) मेरठ

(d) इलाहाबाद

भाग-2 : सामान्य हिन्दी

  1. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है

(a) अचरज

(b) अंधकार

(c) अंगरक्षक

(d) आशा

  1. ‘शीत’ का विलोम होगा

(a) उण्ड

(b) गीत

(c) कृष्ण

(d) उष्ण

  1. ‘कर’ का अर्थ नहीं होता है

(a) सूर्य

(b) हाथ

(c) किरण

(d) टैक्स

  1. ‘जो कठिनाई से मिलता है’ के लिए एक शब्द होगा

(a) दुर्गम

(b) दुर्लभ

(c) अगम

(d) सुलभ

  1. ‘अनिल-अनल’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है

(a) वायु-अग्नि

(b) अग्नि-वायु

(c) हवा-पानी

(d) आग-पानी

  1. ‘पराजय’ में उपसर्ग है

(a) प

(b) पर

(c) परा

(d) जय

  1. ‘लिखावट’ में प्रत्यय है

(a) अट

(b) वट

(c) अवर

(d) आवट

 

 

  1. महोत्सव का संधि-विच्छेद है

(a) महो उत्सव

(b) महा उत्सव

(c) महि उत्सव

(d) म उत्सव

  1. ‘मैंने घर जाना था’ वाक्य में अशुद्ध अंश है

(a) मैंने

(b) घर

(c) जाना

(d) था

  1. ‘देशभक्ति’ में समास है

(a) द्वन्द्र

(b) द्विगु

(c) तत्पुरुष

(d) अव्ययीभाव

49 . ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है?

(a) कर्तृ वाच्य

(b) कर्म वाच्य

(c) भाव वाच्य

(d) क्रिया वाच्य

  1. निम्नलिखित में से अव्यय है

(a) प्राचीन

(b) मोटा

(c) गरीब

(d) और

  1. हिन्दी में पूर्ण-विराम का चिह्न है

(a) !

(b) .

(c) ।

(d) ?

  1. ‘दूध का धुला होना’ मुहावरे का अर्थ है

(a) निदोष होना

(b) दोषी होना

(c) पाप करना

(d) चारी करना

  1. ‘जिसकी लाठी उसकी भैस’ लोकोक्ति का सही अर्थ है

(३) शक्तिशाली आदमी मूर्ख होता है।

(b) शक्तिसम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है।

(c) बुद्धिसम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है।

(d) बुद्धिसम्पन्न आदमी चालाक होता है।

  1. वीर रस का स्थायी भाव है

(a) क्रोध

(b) भय

(c) विस्मय

(d) उत्साह

  1. ‘दोहा’ के प्रथम चरण में कितनी मात्राएँ होती है?

(a) 11

(b) 12

(c) 13

(d) 14

  1. निम्नलिखित में कौन-सा शब्दालंकार है?

(a) उपमा

(b) रूपक

(c) उत्प्रेक्षा

(d) यमक

  1. निम्न में से तालव्य ध्वनि है

(a) ट

(b) प

(c) श

(d) क

  1. निम्न में से कौन-सा वर्ण अघोष है?

(a) क

(b) ग

(c) प

(d) ज

  1. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?

(a) उपहार

(b) ग्रंथ

(c) मस्तक

(d) रचना

  1. निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?

(a) इच्छा

(b) राष्ट्र

(c) रक्षा

(d) योग्यता

  1. किस शब्द का प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?

(a) लड़का

(b) घोड़ा

(c) प्राण

(d) वधू

  1. ‘ने’ किस कारक का चिह्न है?

(a) कर्ता

(b) कर्म

(c) करण

(d) सम्प्रदान

  1. निम्नलिखित में सर्वनाम है

(a) घर

(b) आप

(c) पहाड़

(d) नदी

  1. निम्नलिखित में विशेषण है

(a) लम्बाई

(b) बुढ़ापा

(c) समझ

(d) शांत

  1. प्रेरणार्थक क्रिया है

(a) गिरना

(b) बोलना

(c) सुनाना

(d) कहना

66, ‘लड़के ने पुस्तक पढ़ी है।’ वाक्य का काल है

(a) सामान्य वर्तमान

(c) संदिग्ध वर्तमान

(b) पूर्ण वर्तमान

(d) संभाव्य वर्तमान

निर्देशः (प्र. सं. 67-71) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए

भारत ने स्वाधीनता प्राप्त करने के बाद अनेक क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की है। जब हम स्वतंत्र हुए तो उस समय हमारी स्थिति अच्छी न थी। मरकारी प्रयासों से काफी सुधार हुआ परन्तु अभी भी एक क्षेत्र ऐसा है, जिसमें हम अभी तक कुछ विशेष नहीं कर पाए है। वह क्षेत्र है खेलों का। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि वर्षों से हम ओलम्पिक में कोई भी स्वर्णपदक नहीं जीत पाए। दुनिया के छोटे-छोटे अविकसित, निर्धन राष्ट्रों के प्रतिभागी भी खेलकूद के क्षेत्र में हमसे आगे निकल गए है। कभी हॉकी का विशेष चैम्पियन रहने वाला भारत आज इस खेल में अपनी प्रतिष्ठा खो चुका है। खेलों में गिरते स्तर के लिए कौन जिम्मेदार है? एक ओर सरकार की उदासीन दोषपूर्ण सरकारी नीतियाँ हैं, तो दूसरी और विभिन्न खेल सथों को गुटबाजी खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं एवं प्रशिक्षण का सर्वचा अभाव या कुछ और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खाली हाथ लौटने पर सभी एक-दूसरे को दोषी को इतना तय है कि खेलकूद को राष्ट्रीय सम्मान का पर्याभावप्रतियागिकी का नहीं, अभाव है तो लगन का प्रोत्साहन काल्यका और मुंहतोड़ जवाब देने वाले जोवर का।

  1. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है।

(a) स्वतंत्रता प्राप्ति

(b) ओलम्पिक पदक

(c) खेलों का गिरता स्तर

(d) राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ

  1. खेलों के गिरते स्तर का कारण नहीं है

(a) दोषपूर्ण नीतियाँ

(c) सुविधाओं का अभाष

(b) मंधों को गुटबाजी

(d) खेलों के लिए राष्ट्रीय सम्मान

  1. खेलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है

(a) खिलाड़ियों को सुविधा देने से

(b) अभ्यास करने में

(c) आपमी गुटबंदी होने से

(d) खिलाड़ि‌यों को सम्मान देने से

  1. गद्यांश के अनुसार राष्ट्र की उपलब्धियों में नहीं है

(a) शिक्षा

(b) स्वास्थ्य

(c) खेल

(d) कृषि

  1. खेलों में निर्धन राष्ट्र भी हमसे आगे निकल गए क्योंकि वहाँ है

(a) आपसी गुटबंदी

(b) खिलाड़ियों की उपेक्षा

(c) दोषपूर्ण नीतियाँ

(d) खेलों को राष्ट्र सम्मान

  1. ‘बीजक’ किसकी रचनाओं का संग्रह है?

(a) कबीर

(b) जायसी

(c) सूरदास

(d) तुलसी दास

  1. ‘अंधेर नगरी’ नाटक के रचयिता है

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) मोहन राकेश

(c) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

(d) भीष्म साहनी

  1. ‘कामायनी’ के रचनाकार है

(a) जयशंकर प्रस्साद

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

(d) महादेवी वर्मा

  1. ‘गोदान’ किसका उपन्यास है?

(a) यशपाल

(b) प्रेमचन्द

(c) भीष्म साहनी

(d) अमरकान्त

Uttar Pradesh Police Constable Written Exam Pattern 2024

 

SectionTotal QuestionMarksModel Paper for Download PDF
General knowledge (G.K.)3876Klick Hear
General Hindi (G.H.)3774Klick Hear
Numerical and Mental Ability3876
Mental Aptitude3774
Total150300

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected ! Copyright Content!